Saturday, July 2, 2011

जागरण

उठो सुबह, सूरज से पहले,
नित्य कर्म से निवृत हो लो ।
नित्य नहाओ ठण्डे जल से,
पढ़ने बैठो, पुस्तक खोलो ।।

करो नाश्ता, कपडे़ बदलो,
सही समय जाओ स्कूल ।
करो पढ़ाई खूब लगा मन,
इसमें करो न बिल्कुल भूल ।।

खेलो खेल शाम को प्रतिदिन
तन और मन होंगे बलवान।
ठीक समय से खाना खाओ,
फिर से पढ़ो, बढ़ाओ ज्ञान।।

द्वार प्रगति के खुल जायेंगे ,
करो हौंसला, लगन लगाओ।
लक्ष्य पास में ही पाओगे
बढ़ते जाओ, बढ़ते जाओ ।।

No comments:

Post a Comment